जीवनी - अनुराग शर्मा सासंद झाँसी -ललितपुर भाजपा
पं. श्री अनुराग शर्मा - परिचय
जन्म एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि - वर्तमान में उत्तर प्रदेश की लोकसभा संख्या 46 झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग शर्मा का जन्म 16 नवम्बर 1964 (कार्तिक शुक्ल एकादशी अर्थात देवोत्थान एकादशी) को हुआ था, पंडित श्री अनुराग शर्मा के पिता स्वर्गीय पं. डॉ. विश्वनाथ शर्मा एक बहुप्रतिष्ठिति आयुर्वेद व्यापारी बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के कार्यकारी निदेशक एवम् २ बार लोक सभा सदस्य और १ बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं। स्वर्गीय पं. विश्वनाथ शर्मा के संसद में किये अद्वितीय प्रयासों के कारण ही मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस का दर्जा मिला और झाँसी की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का चित्र संसद भवन में लगाया गया। इसके अतिरिक्त स्वर्गीय पं. विश्वनाथ शर्मा एक संपादक, समाजसेवी और बुंदेलखंड के सामाजिक शैक्षिक व आर्थिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जन नायक के रूप में याद किये जाते हैं। स्वर्गीय पं. विश्वनाथ शर्मा ने ‘मध्यदेश’ नामक साप्ताहिक समाचार पत्र और बुंदेलखंड एकीकरण समिति तथा पंडित विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास की नींव डाली जो बुंदेलखंड के पिछड़े इलाकों में सामाजिक कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत है। बुंदेलखंड में शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए स्वर्गीय पं. विश्वनाथ शर्मा ने बुंदेलखंड में सर्वश्रेष्ठ स्कूल श्रृंखला माने जाने वाले रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल की भी स्थापना की, श्री अनुराग शर्मा की माता श्रीमती गीता शर्मा एक समाजसेविका गृहिणी हैं।
शिक्षा-
श्री अनुराग शर्मा ने अपने प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के प्रसिद्ध स्कूल शेरवुड कॉलेज से, तत्पश्चात आपने वाणिज्य क्षेत्र में बी.कॉम.(ऑनर्स) हिस्लोप कॉलेज नागपुर, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी से एम.कॉम. तथा ओपीएम प्रोग्राम की अपनी शिक्षा विश्वप्रसिद्द हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल, बोस्टन सयुंक्त राज्य अमेरिका से पूरी की।
व्यवसाय –
शिक्षा के पश्चात आपने अपने पूर्वजों के सामाजिक हितोपकारिता से जुड़े व्यवसाय श्री बैद्यनाथ आयुर्वेदिक भवन प्राइवेट लिमिटेड को संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में नई ऊँचाइयों पर ले जाने का कार्य किया। आपके नेतृत्व में बैधनाथ आयुर्वेदिक भवन अपने 100 वर्षों का सफलतम कार्यकाल पूरा किया है और इसकी सतत प्रगति जारी है, व्यावसायिक क्षेत्र में आपने एक के बाद एक नई उपलब्धियाँ हासिल करते हुए आयुर्वेद की प्रगति के लिए बैद्यनाथ रिसर्च फ़ाउंडेशन लिमिटेड और के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेदान्त प्राइवेट लिमिटेड की भी स्थापना की, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक उत्पादों को लोकप्रिय बनाने का कार्य कर रही है, विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदिक उत्पाद ‘मंत्रा’ इसी कंपनी का एक उत्पाद है। इसके अतिरिक्त श्री अनुराग शर्मा कैपिटल क्राफ्ट लिमिटेड, यामा फाइनेंस लिमिटेड और बुंदेलखंड की सबसे बड़ी प्लास्टिक उत्पादक पीतांबरा प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक हैं।
राजनीतिक जीवन-
वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में आपने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में १७वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव लड़ा, जिसमें प्रचार के पहले दिन से आप अपनी लोकप्रिय छवि के कारण बढ़त बनाये रहे और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 365682 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीते। वर्तमान में आप संसद की विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन सम्बन्धी स्थायी समिति, स्वास्थ और परिवार कल्याण सम्बन्धी स्थायी समिति तथा ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य हैं और झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयासरत हैं।
बिजनिस लीडरशिप-
श्री अनुराग शर्मा बिज़नेस लीडर शिप के क्षेत्र में विशेष स्थान रखते हैं और वर्तमान में भारत के सबसे बड़े व्यापार संघ भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की आयुष समिति के अध्यक्ष भी हैं। आपके चिकित्सा क्षेत्र में योगदान को देखते हुए श्री शर्मा संसदीय अधिनियम के अंतर्गत स्थापित मेडिकल प्लांट बोर्ड के सदस्य और योजना आयोग (अब नीति आयोग) एवं गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सलाहकार के रूप में भी नियुक्त किये जा चुके हैं।
इसके आलवा आयुष के क्षेत्र में आपके अतुलनीय योगदान के कारण आप देश-विदेश में आयुष विकास के लिए आयोजित कई सम्मेलनों में अतिथि-वक्ता के रूप में आमंत्रित किये जाते है आपके प्रयासों के कारण ही बुंदेलखंड में पहला आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन संभव हो पाया।
सम्मान -
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उद्यमी वर्ष 2000 प्रदाता - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी
सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक उत्पादक सम्मान वर्ष 2001 प्रदाता - स्वर्गीय श्रीमती शीला दीक्षित (तत्कालीन मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार)
सामाजिक योगदान -
अध्यक्ष, पंडित विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास –
मध्य भारत के अतिपिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास में कार्यरत न्यास मध्य भारत के सुदूर क्षेत्रों में लोगों के जीवन को परिवर्तित करने में जुटा हुआ है, समय समय पर न्यास द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को आर्थिक सहयोग के साथ ही महिलाओं और नौनिहालों के जीवन के सकारात्मक परिवर्तन करने का कार्य करता रहा है। जिसका एक उदाहरण कोविड-19 महामारी के दौरान सामाजिक सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार द्वारा लगाए देश व्यापी लॉकडाउन में देखने मिला। पंडित विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास ने इस समय की गंभीरता को देखते हुए बुंदेलखंड की महिलाओं को अपनी ओर से कपडा प्रदान कर उनसे मास्क बनवाने का कार्य कर रही है। जिसे बाद में समाज के लिए कार्यरत कोरोना योद्धाओं को निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। यह अभिनव प्रयास सैकड़ों महिलाओं को ऐसे समय में रोज़गार देने के साथ ही लोगों की जान बचाने का भी कार्य कर रहा है।
इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड के पेयजल संकट को देखते हुए न्यास लगातार झाँसी और ललितपुर के सुदूर क्षेत्रों में हैंडपंप स्थापना से लेकर टैंकर की व्यवस्था भी करता रहता है।
अध्यक्ष, लक्ष्मी व्यायामशाला झाँसी –
भारत को दुनिया के सबसे महान हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद प्रदान करने वाले झाँसी के युवाओं में स्वास्थ और फिटनेस को लोकप्रिय बनाये रखने के लिए कार्यरत यह व्यायामशाला वर्ष 1977 से लगातार संचालित है। इसके अतिरिक्त आपने 35 एकड़ में फैले पंडित राम नारायण शर्मा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की भी स्थापना की जिसमें गोल्फ कोर्स, घुड़सवारी, बोटिंग समेत बुंदेलखंड का एकमात्र बीसीसीआई द्वारा स्वीकृत क्रिकेट फील्ड है।
अध्यक्ष, बुंदेलखंड एकीकरण समिति (स्थापना वर्ष 1970)-
लगभग 600000 सदस्यों की यह संस्था बुंदेलखंड में आपसी सहयोग एवं सामाजिक उत्थान के लिए लगातार कार्यरत है।
अध्यक्ष, रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल –
लगभग 4500 विद्यार्थियों और 3 शाखाओं में संचालित यह अंग्रेजी माध्यम रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल बुंदेलखंड ही नहीं अपितु देश के मॉडल स्कूलों में अपनी एक विशिष्ट छवि रखता है। इसे प्रख्यात पत्रिका कैरियर 360 द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ डे बोर्डिंग विद्यालयों में नामित किया जा चुका है।
अध्यक्ष, संस्कृत पीठम दतिया (मध्य प्रदेश) –
विश्वविख्यात माँ बगलामुखी पीठ दतिया के प्रांगण में स्थित यह विद्यालय अनाथ और आर्थिक रूप से पिछड़े हिन्दु बच्चों को संस्कृत और वैदिक शिक्षा प्रदान करने के साथ देश विदेश में हिंदु धर्म के प्रचार में कार्यरत है।
भारत में आयुर्वेद के क्षेत्र में महामहिम राष्ट्रपति अथवा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किये जाने वाले सर्वोच्च सम्मान की स्थापना भी आपके परिवार ने ही वर्ष 1982 में की।
स्वास्थ के क्षेत्र में योगदान -
आपके कर्मठ प्रयासों से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी में पंडित राम नारायण शर्मा आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना वर्ष 2002 में हुई, जिसके आप वर्तमान में ट्रस्टी भी हैं।
अपने चाचा स्वर्गीय श्री ब्रजेन्द्र शर्मा की स्मृति में बनाये गए पंडित ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से आपने ललितपुर और झाँसी के लगभग 609 दिव्यांगों को ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी व सुनने के उपकरण प्रदान किये हैं।
मरीज़ों और उनके परिजनों की व्यवस्था हेतु आपने अपनी श्रद्धेय दादी जी की स्मृति में रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी में एक धर्मशाला का निर्माण भी कराया है।
अभिरुचि –
श्री शर्मा अपने सामाजिक जीवन की तरह व्यक्तिगत जीवन में भी आउटडोर खेल खेलना पसंद करते हैं, आप एक उम्दा गोल्ड, स्कवैश, राइडिंग और प्रमाणित डाइविंग खिलाड़ी है। संगीत की अभिरुचियों में आपको सितार वादन करना पसंद है और खाली समय आप अच्छा साहित्य पढ़ने में व्यतीत करते हैं।