ट्रस्ट की तरफ से आदिवासियों को कपडे 286 बच्चों को 1430 अभ्यास पुस्तिकाएं भेंट की गई

  • Posted on: 3 November 2019
  • By: Yogesh
Share it now!
Date: 
Friday, November 1, 2019

पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास झांसी एवं साईं फाउंडेशन फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आज राजा मर्दन सिंह की नगरी ग्राम बानपुर क्षेत्र के सहरिया बस्ती में आदिवासी समुदाय के गरीब बच्चों महिलाओं व पुरुषों लगभग 340 आदिवासियों को ट्रस्ट की तरफ से जिला प्रभारी पंडित कैलाश नाथ पाठक जी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कपड़े वितरित किए जिन्हें पाकर बच्चे व महिलाएं प्रसन्न हुए एवं विद्यालयों में भी जाकर बच्चों को न्यास द्वारा मुद्रित अभ्यास पुस्तिकाएं निशुल्क भेंट की गई ग्राम बानपुर के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ग्राम धवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय के लगभग 286 बच्चों को 1430 अभ्यास पुस्तिकाएं भेंट की गई न्यास द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए शिक्षा स्वास्थ खेल नारी सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए न्यास के अध्यक्ष पंडित अनुराग शर्मा सांसद झांसी ललितपुर द्वारा प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने का कार्य जारी है इस अवसर पर पंडित कैलाश नाथ पाठक परमानंद तिवारी रमाशंकर द्विवेदी बृजभूषण कटारे खूब सिंह चौहान उर्मिला शर्मा प्रदीप मिश्रा सुनीता तिवारी प्रताप नारायण बाबा हरिराम सहरिया श्रीमान सहरिया नंदराम माते बीरन सहरिया रामचरण सहरिया शिव सिंह कलोरी सहरिया देशराज सहरिया नीरज सहरिया उपस्थित रहे न्यास की ओर से पंकज ताम्रकार आदि उपस्थित रहे