पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास झांसी एवं साईं धाम फरीदाबाद, द्वारा गरीब बच्चों, पुरुष एवं महिलाओं को वस्त्र वितरित

  • Posted on: 25 October 2019
  • By: Yogesh
Date: 
Thursday, October 24, 2019

पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास झांसी एवं साईं धाम फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम बालाबेहट के आदिवासी समुदाय के गरीब  बच्चों, पुरुष एवं महिलाओं के लिए वस्त्र वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य में साईं धाम फरीदाबाद के चेयरमैन श्री मोतीलाल जी, बुंदेलखंड एकीकरण समिति ग्राम बालाबेहट के अध्यक्ष पंडित श्री रामगोपाल देवलिया जी एवं समस्त सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंl