प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में सहभागिता की I
Date:
Thursday, June 1, 2023
Mandal:
Vidhan Sabha:
परम आदरणीय मा० प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कल्याण सिंह ऑडिटोरियम, रामनगर (ललितपुर) में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में सहभागिता की I
इस अवसर पर श्री विनोद चावड़ा जी (मा० सांसद/प्रदेश महामंत्री गुजरात), श्री रामकेश निषाद जी (प्रभारी मंत्री), श्री मनोहर लाल पंथ जी (राज्यमंत्री), श्री गंगाचरण राजपूत जी (पूर्व सांसद), श्री कैलाश नारायण निरंजन जी (अध्यक्ष जिला पंचायत), श्री रामरतन कुशवाहा जी (सदर विधायक), श्रीमती रमा निरंजन जी (एमएलसी), श्री राजकुमार जैन जी (जिलाध्यक्ष), श्री प्रदीप सरावगी जी, श्री राकेश पाल जी सहित सभी प्रबुद्धजन, पार्टी पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे I