भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के सुअवसर पर

  • Posted on: 23 April 2023
  • By: Yogesh
Share it now!
तुवन मंदिर, ललितपुर में # भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के सुअवसर पर आयोजित
तुवन मंदिर, ललितपुर में # भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के सुअवसर पर आयोजित #भव्यशोभायात्रा में उपस्थित हुआ I भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया।
इस अवसर पर मा० सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जी, मा० ज़िला पंचायत अध्यक्ष (झाँसी) पवन गौतम जी, मा० ज़िला पंचायत अध्यक्ष (ललितपुर) कैलाश निरंजन जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पं अजय पटैरिया, डा दीपक चौबे, दिग्विजय सिंह मोन्टी मदनपुर, राजेश लिटौरिया, प्रदीप चौबे, अक्षय किलेदार, हरीराम लोधी, सप्पू बबेले, उमाशंकर विदुआ, अजय रावत, अनिल पटैरिया, दिनेश गोस्वामी, अभय चौबे, राम जी सिरोठिया, रोहित रावत, मनीष दुबे, प्रशांत शुक्ला, आयोजित मंडल परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पटैरिया, कौशतुब चौबे सहित सैंकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।