महाजनसंपर्क अभियान के तहत होटल सनराइज (झांसी) में आयोजित प्रेस वार्ता में

  • Posted on: 4 June 2023
  • By: Yogesh
Date: 
Thursday, June 1, 2023

यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार को 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे महाजनसंपर्क अभियान के तहत होटल सनराइज (झांसी) में आयोजित प्रेस वार्ता में भाग लिया। साथ ही केन्द्र सरकार के 9 वर्ष के विकास और बड़ी उपलब्धियों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मा० केंद्रीय राज्यमंत्री श्री भानु प्रताप वर्मा जी, मा० केबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्या जी,  मा० सांसद/प्रदेश महामंत्री गुजरात श्री विनोद चावड़ा जी, मा० जिलाध्यक्ष श्री मुकेश मिश्रा जी, श्रीमती रमा निरंजन (एमएलसी), श्री रवि शर्मा जी (मा० सदर विधायक), श्री पवन गौतम जी (जिला पंचायत अध्यक्ष), ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद कुशवाहा जी, श्री संजीव श्रंगिऋषि, प्रदीप सरावगी जी, सहित सहित अन्य मा० पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता बन्धु आदि उपस्थित रहे I