मेरे जन्मदिवस पर संसदीय क्षेत्र झाँसी में आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को तथा लक्ष्मीगेट बाहर काली जी के मंदिर के पास कुष्ट आश्रम में कुष्टरोगियों को फल और कम्बल का वितरण किया गया

  • Posted on: 9 December 2022
  • By: Yogesh
Date: 
Wednesday, November 16, 2022

आज मेरे जन्मदिवस पर संसदीय क्षेत्र झाँसी में आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को तथा लक्ष्मीगेट बाहर काली जी के मंदिर के पास कुष्ट आश्रम में कुष्टरोगियों को फल और कम्बल का वितरण किया गया I इसी क्रम में सखी के हनुमान मंदिर के पास सखीपुरा बस्ती में गरीब बच्चों को फल व कपड़ों का वितरण कराया गया I
इस अवसर पर मेरे निजी सचिव श्री मिथलेश कुमार त्रिवेदी जी, निजी सहायक मनीष दीक्षित जी, महानगर उपाध्यक्ष भाजपा अंकुर दीक्षित जी, दिनेश वर्मा जी, दीपक व्यास जी, मुकुल द्विवेदी जी, विक्रम राजा जी, अनिल सेन जी आदि उपस्थित रहे I