मैंने ललितपुर,जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से मिलकर वहाँ कोविड़ की स्थिती की समीक्षा की।
Date:
Tuesday, July 21, 2020
आज मैंने ललितपुर,जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से मिलकर वहाँ कोविड़ की स्थिती की समीक्षा की। जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार शुक्ला ने मुझे बताया कि अभी तक ललितपुर में कुल 11000 लोगो के कोरोना टेस्ट किये जा चुके है तथा लगातार टेस्ट करने की प्रक्रिया जारी है।
इसके अतिरिक्त 980 आशा वर्कर्स की टीम गाठित की जा चुकी है जो 10 दिन के अन्दर घर-घर जाकर सर्व करेंगे तथा हर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की स्थिती तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर स्थिती का सही जायजा लेंगे।
जिला प्रशासन ललितपुर ने इसके लिए ललितपुर एवं तालबेहट में एक-एक एल-1 केन्दों की स्थापना कर दी है और अवाश्यकता पडने पर अमरपुर मण्डी में भी एक एल-1 सेण्टर बनाया जा सकेगा।इस दौरान मैंने जनपद में हो रहे विकास कार्यो की भी समीक्षा की।