रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल झाँसी के वर्ष 2023 में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
Share it now!
Friday, June 2, 2023
रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल झाँसी के वर्ष 2023 में ISC विज्ञान वर्ग के छात्र तुषार अग्रवाल (जिला स्तर पर प्रथम स्थान), ISC वाणिज्य वर्ग की छात्रा वाणी गुप्ता (विद्यालय में प्रथम स्थान) एवं ICSE की छात्रा कशिफा खान (विद्यालय में सर्वोच्च अंक) मेधावी छात्र-छात्राओं को #डॉ0_पंडित_विश्वनाथ_शर्मा_हिंदू_धर्मार्थ_न्यास द्वारा उपहार स्वरुप 1 लाख रूपये की धनराशी देकर सम्मानित किया गया I
इस अवसर पर #RLPS स्कूल के अध्यापक एवं छात्र छात्राओं के अभिभावक़ भी उपस्थित रहे I
