ललितपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” बैठक की अध्यक्षता की
ललितपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को गंभीरता से क्रियान्वयन किये जाने पर बल दियाl जिसमें अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा शीघ्र किसानों के खातों में भेजे जाने, किसानों को अस्थाई ट्यूबवैल कनैक्शन पूर्व की भांति दरों पर उपलब्ध कराने, हर-घर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने आदि विषयों पर चर्चा कर उक्त समस्याओं के निस्तारण यथाशीघ्र करवाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। साथ ही किसान भाईयों को खाद्य व बीज वितरण भी कियेI
इस दौरान सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्यविकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे l
अंत में सभी को दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें दीं I