वार्ड संख्या 38 पार्षद प्रत्याशी श्रीमती राधा खटीक जी एवं वार्ड संख्या 52 से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती रुबीना बेगम जी तथा भाजपा के अधिकृत मेयर प्रत्याशी श्री बिहारी लाल आर्य जी के समर्थन में सघन जनसम्पर्क किया I

  • Posted on: 23 April 2023
  • By: Yogesh
Share it now!
Date: 
Friday, April 21, 2023

वार्ड संख्या 38 पार्षद प्रत्याशी श्रीमती राधा खटीक जी एवं वार्ड संख्या 52 से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती रुबीना बेगम जी तथा भाजपा के अधिकृत मेयर प्रत्याशी श्री बिहारी लाल आर्य जी के समर्थन में सघन जनसम्पर्क किया I
इस अवसर पर श्री भूपेन्द्र आर्य जी के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में बसपा के समर्थकों ने भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी में निष्ठा व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की I सभी का पार्टी में स्वागत किया गया और सभी के हितों को द्रष्टिगत रखते हुए भाजपा के संकल्पों को दोहराया गया I
इस अवसर पर मा० केबिनेट मंत्री श्रीमति बेबी रानी मौर्या जी, मा० जिला पंचायत सदस्य पवन गौतम जी, प्रदीप सरावगी जी, संतोष सोनी जी, रतन लाल अहिरवार जी, ज्योति प्रसाद वनौलिया जी, अंकुर दीक्षित जी, संजीव लाला जी, संतराम पेंटर जी, अभिषेक जैन जी, स्रजेंद्र त्रिपाठी जी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता बंधू उपस्थित रहे I