विकास कार्य - मऊरानीपुर विधानसभा
विकास कार्य - मऊरानीपुर विधानसभा
4955.72 करोड़ रूपये की लागत से रेलवे में झाॅसी-मानिकपुर और भीमसेन खैरार का दोहरीकरण।
14,00 करोड़ का झाॅसी-खजुराहो हाईवे (4 लेन) का निर्माण।
44,605 करोड़ रूपये से केन-बेतवा लिंक परियोजना की घोषणा।
1469.55 करोड की लागत से जनपद झाॅसी में हर घर जल योजना के अंतर्गत
613 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति हेतु 2,09,673 नल कनेक्शन दिए गए।
PWD अंतर्गत मऊरानीपुर
12 सड़कों का निर्माण लम्बाई 103 कि0मी0 लागत 7626.17 लाख।
07 सड़कों का नवीनीकरण, चैड़ीकरण, मरम्मत लम्बाई 57.85 किमी0 लागत 5778.27 लाख।
7.84 करोड़ रू0 से रानीपुर-लुहरगाॅव मार्ग पर सुखनई नदी सेतु पहुॅच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य। एवं 13.16 करोड़ रू0 से बरूआपुरा-मुरारी मार्ग के मध्य पहूज नदी पर सेतु पहुॅच मार्ग अतिरिक्त पहुॅच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण।
मऊ-गरौठा मार्ग लम्बाई 40.02 किमी. ;व्क्त् ज्0 डक्त्द्ध
बरूआसागर-टहरौली-भसनेह-गरौठा मार्ग। लम्बाई 69.25 कि.मी.;व्क्त् ज्0 डक्त्द्ध
स्वास्थ्य
सी.एच.सी. बामौर, गुरसरांय, मऊरानीपुर, बंगरा, में हैल्थ ए.टी.एम. की स्थापना।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (च्डळैल्)
(मऊरानीपुर में 12 सड़कों का निर्माण लं0 103 किमी0 लागत 7626.17 लाख)
PWD के अंतर्गत नवीनीकरण, चैड़ीकरण ,सुदृढ़ीकरण, मरम्मत
मऊरानीपुर में 07 सड़कों का नवीनीकरण, चैड़ीकरण सुदृढ़ीकरण/मरम्मत लं. 57.85 किमी0 लागत 5778.27 लाख
त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत-
ब्लाक बामौर के ग्राम सेरिया में नहर की पुलिया से शमसानघाट तक लागत रू0 42.97 लाख।
कुल सड़क 20 कुल लागत - 13,447.41
रेलवे के अंतर्गत
झाॅसी-खजुराहो स्पेशल मेमू ट्रेन (04119/20) का झाॅसी से संचालन।
झांसी से मानिकपुर, मेमू ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ कराया।
मऊरानीपुर आर0ओ0वी0 का निर्माण।
हर-घर पेयजल योजना (जल जीवन मिशन)
हर-घर पेयजल योजनान्तर्गत जनपद झांसी में 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत 613 ग्रामों की 11,51,912 आबादी को पेयजल आपूर्ति हेतु 2,09,673 नल कनेक्शन दिए गए। योजनाओं की कुल लागत 1469.55 करोड़ है।
बलनी मिल्क प्रोड्यूशर कम्पनी की स्थापना कराई गई-
जनपद झंासी के विकास खण्ड बबीना, बड़ागाॅव, चिरगाॅव, मेांठ बंगरा मऊरानीपुर गुरसरांय,एवं बामौर के 313 ग्रामों में 23318 लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं तथा उनके द्वारा 1,00754 लीटर प्रतिदिन दूध की आपूर्ति की जा रही है।
दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण वितरण हेतु कैम्प-
जनपद झांसी में एडिप योजनान्तर्गत कैम्प आयोजित कराकर विभिन्न विकास खण्डों के 397 दिव्यांगजन लाभार्थियों को 58 लाख 15 हजार रूपये की धनराशि के मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल सहित विभिन्न 718 उपकरण वितरित किए गए।