विकास कार्य - ललितपुर विधानसभा

  • Posted on: 9 May 2024
  • By: Yogesh
Thursday, May 9, 2024

विकास कार्य - ललितपुर विधानसभा

  • ललितपुर में हवाई अड्डे की स्वीकृति।
  • 1600 करोड़ की लागत से बल्क ड्रग पार्क की स्वीकृति महरौनी अंतर्गत ग्राम सैदपुर में दो हजार एकड़ जमीन चिन्हित की गई।
  • 600 मेगावाट का अल्ट्रा सोलर पावर प्लान्ट।
  • मेडिकल हाॅस्पिटल (300बेड) की स्थापना।
  • मेडिकल काॅलेज का निर्माण लागत 287.5747 करोड रू.।

PMGSY के अंतर्गत

  • 8 सड़को का निर्माण -तालबेहट से पूराकलाॅ 23.35 किमी0 व अन्य 7 सड़के।

PWD के अंतर्गत

  • 04 सड़कों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण लम्बाई 57.59 किमी. लागत 14847.09 लाख रूपये।
  • 32 सड़के निर्माणाधीन लम्बाई 153.38 किमी. स्वीकृत लागत 4690.74 लाख रूपये।

BVN के अंतर्गत (बुन्देलखण्ड विकास निधि)

  • 04 सी0सी0रोड का निर्माण लागत रू 351.01 लाख।

त्वरित आर्थिक विकास योजना
02 सीसी0 रोड का कार्य निर्माण लागत 87.79 लाख रू.।

सेतुओं का निर्माण

  • ललितपुर शहर में ब्याना नाला पर सेतु निर्माण  (लागत 5.73 करोड़)
  • ललितपुर देवगढ मार्ग पर ़सम्पार संख्या 329 पर दो लेेन   रेल उपरिगामी सेतु निर्माण।(लागत 38.10 करोड़)

बलनी
जनपद ललितपुर के बार, बिरधा, जखौरा,  मड़ावरा, महरौनी, तालबेहट में 162 गाॅवों के 13,521 लाभार्थी लाभान्वित हो रहे व प्रतिदिन 39,884 लीटर दूध प्रदान किया जा रहा है।

स्वास्थ्य                               

  • ललितपुर में मेडिकल हाॅस्पिटल (300बेड) की स्थापना।
  • ललितपुर में मेडिकल काॅलेज का निर्माण लागत 287.5747 करोड रूपये। 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट, बार, ललितपुर में आॅक्सीजन प्लान्टों की स्थापना।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा में हैल्थ ए0टी0एम0की स्थापना।
  • 1600 करोड़ की लागत से बल्क ड्रग पार्क की स्वीकृति महरौनी अंतर्गत ग्राम सैदपुर में दो हजार एकड़ जमीन चिन्हित की गई।

एडिप योजना (दिव्यांग हेतु) 
ललितपुर में कैम्प के माध्यम से 776 दिव्यांजनों एवं वरिष्ठजनों को 1488 उपकरण कराये (ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीन, व छड़ी) 

शिक्षा

  • ललितपुर में 18 विद्यालयों का उच्चीकरण।
  •  बार में एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय का निर्माण।   
  • जखौरा में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण।

ब्लाक बार के ग्राम बानपुर में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय को उच्चीकृत करने हेतु गल्र्स हाॅस्टल एवं एकेडिमिक भवन का निर्माण।

रेलवे के अंतर्गत

  • ललितपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 और 2/3 पर एस्केलेटर की व्यवस्था एवं 10 अन्य स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा।
  • जाखलौन और बिजरौठा-ललितपुर स्टेशन के बीच तीसरी लाइन चालू हुई एवं तालबेहट में सैन्य क्षेत्र में यात्री आरक्षण प्रणाली का प्रावधान।
  • ललितपुर स्टेशन पर 03 आॅटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई एवं ललितपुर में दिव्यांगों के लिए शार्ट टर्म सुविधाओं का प्रावधान।
  • 50.24 करोड़ रूपये की लागत से दैलवारा-बिरारी काॅर्ड लाइन एवं ललितपुर में एकीकृत सार्वजनिक सूचना प्रणाली लगाई गई।