विकास कार्य विधानसभा- बबीना
विकास कार्य विधानसभा- बबीना
जनपद झाॅसी में हवाई अड्डा की स्वीकृति।
जनपद झाॅसी में बुन्देलखण्ड औद्यो0 विकास प्राधि0 (ठप्क्।) की स्थापना (रू 5000 करोड़ मंजूर)
44,605 करोड़ रूपये से केन-बेतवा लिंक परियोजना की घोषणा।
1469.55 करोड की लागत से जनपद झाॅसी में हर घर जल योजना के अंतर्गत
613 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति हेतु 2,09,673 नल कनेक्शन दिए गए।
PWD के अंतर्गत
बबीना में 9 सड़कों का निर्माण लम्बाई 70.45 किमी0 लागत 3981.54 लाख।
102.73 करोड़ से झाॅसी कानुपर रेलवे मार्ग पर बने क्रांसिग पर आर0ओ0वी0 117 का निर्माण।
7.84 करोड़ रू0 से रानीपुर-लुहरगाॅव मार्ग पर सुखनई नदी सेतु पहुॅच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य। एवं 13.16 करोड़ रू0 से बरूआपुरा-मुरारी मार्ग के मध्य पहूज नदी पर सेतु पहुॅच मार्ग अतिरिक्त पहुॅच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण।
नई वन्दे भारत की सौगात व झाॅसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव।
4955.72 करोड़ रूपये की लागत से रेलवे में झाॅसी-मानिकपुर और भीमसेन खैरार का दोहरीकरण।
4869.95 करोड़ रू की लागत से धौलपुर-झाॅसी-बीना चैथी रेलवे लाइन।
2001 करोड़ रूपये की लागत से बीना से झाॅसी के बीच तीसरी रेलवे लाइन।
2188 करोड़ रू लागत से झाॅसी-धौलपुर के बीच तीसरी रेलवे लाइन।
स्वास्थ्य
सी.एच.सी. बड़ागाॅव, चिरगाॅव, में हैल्थ ए.टी.एम. की स्थापना।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
बबीना में 9 सड़कों का निर्माण लम्बाई 70.45 किमी0 लागत 3981.54 लाख
त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत
ब्लाक चिरगाॅव के ग्राम चिरगाॅव गुरसरांय मेन रोड से खिल्ला तक लागत
रू0 70.75 लाख एवं ग्राम धमना बरूआसागर मार्ग से बैरीसालापुरा तक लागत
रू0 45.85 लाख एवं ग्राम भरौल से इमला सरकार हनुमान जी के मंदिर की ओर लागत रू0 58.34 लाख।
ब्लाक चिरगाॅव के ग्राम बघैरा घुरैया सड़क से बड़ाहार के डेरा तक। लागत रू0 46.97 लाख।
सेतु निर्माण-
बरूआपुरा-मुरारी मार्ग के मध्य पहूज नदी पर सेतु पहुॅच मार्ग अतिरिक्त पहुॅच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण। (लागत 13.16 करोड़)
रेलवे के अंतर्गत
झाॅसी-खजुराहो स्पेशल मेमू ट्रेन (04119/20) का झाॅसी से संचालन।
रेलवे स्टेशन चिरगाॅव, बरूआसागर, बबीना, पर कोरोना काल में बंद ट्रेनों का ठहराव प्रारम्भ कराया।
झांसी से आगरा, झांसी से कानपुर, झांसी से ललितपुर, झांसी से बाॅदा, झांसी से मानिकपुर, मेमू ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ कराया, मऊरानीपुर आर0ओ0वी0 का निर्माण।
हर-घर-पेयजल योजना (जल जीवन मिशन)
हर-घर-पेयजल योजनान्तर्गत जनपद झांसी में 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत 613 ग्रामों की 11,51,912 आबादी को पेयजल आपूर्ति हेतु 2,09,673 नल कनेक्शन दिए गए। योजनाओं की कुल लागत 1469.55 करोड़ है।
बलनी मिल्क प्रोड्यूशर कम्पनी की स्थापना कराई गई-
जनपद झंासी के विकास खण्ड बबीना, बड़ागाॅव, चिरगाॅव, मेांठ बंगरा मऊरानीपुर गुरसरांय,एवं बामौर के 313 ग्रामों में 23318 लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं तथा उनके द्वारा 1,00754 लीटर प्रतिदिन दूध की आपूर्ति की जा रही है।
दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण वितरण हेतु कैम्प-
जनपद झांसी में एडिप योजनान्तर्गत कैम्प आयोजित कराकर विभिन्न विकास खण्डों के 397 दिव्यांगजन लाभार्थियों को 58 लाख 15 हजार रूपये की धनराशि के मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल सहित विभिन्न 718 उपकरण वितरित किए गए।