स्वामी विवेकानन्द जू. हा. स्कूल ग्राम रेवन (ग्रामीण) में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र एवं ‘हमारे प्रेरक’ पुस्तक वितरित

  • Posted on: 20 April 2023
  • By: Yogesh
Share it now!
Thursday, April 13, 2023

 स्वामी विवेकानन्द जू. हा. स्कूल ग्राम रेवन (ग्रामीण) में अध्ययनरत होनहार विद्यार्थियों को “पं विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास” के तत्वावधान में मेरी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा के द्वारा प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र एवं ‘हमारे प्रेरक’ पुस्तक वितरित कर सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बहाुदर सिंह, न्यास की ओर से श्री राकेश भदौरिया, श्री जगदीश राजपूत सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।