सांसद धन लक्ष्मी योजना

भारत सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही “बेटी बचाओ,बेटी पढाओ ” योजना में अपनी सहभागिता करते हुए, मैंने झाँसी-ललितपुर जिले में बेटियों के लिये सांसद धन लक्ष्मी योजना “बेटी है,तो कल है” को आरम्भ करके अपने संसदीय क्षेत्र की बेटियों के जीवन को उन्नत और स्वावलंबी बनाने हेतु 2 चन्दन के पौधे निःशुल्क उपहार स्वरूप देने का निर्णय किया है, जिसमें 1 पौधा बेटी की पढ़ाई के लिए और दूसरा पौधा बेटी की विदाई के लिये दिया जायेगा l योजना का उद्देश्य समाज में बेटियों के विकास को बढ़ावा देना और समाज के लोगों को बेटियों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है l
योजना का शुभारम्भ 1 अगस्त 2019 से किया गया है, अगस्त माह से जन्मी प्रत्येक बेटी को ये उपहार दिया जायेगा, इसके लिए सांसद कार्यालय में बच्ची का जन्म प्रमाण-पत्र एवं माता –पिता के आधार कार्ड की प्रतियां जमा करके इस योजना का लाभ लिया जा सकता है l