Contributions

मेरे जन्मदिवस पर संसदीय क्षेत्र झाँसी में आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को तथा लक्ष्मीगेट बाहर काली जी के मंदिर के पास कुष्ट आश्रम में कुष्टरोगियों को फल और कम्बल का वितरण किया गया

  • Posted on: 9 December 2022
  • By: Yogesh

आज मेरे जन्मदिवस पर संसदीय क्षेत्र झाँसी में आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को तथा लक्ष्मीगेट बाहर काली जी के मंदिर के पास कुष्ट आश्रम में कुष्टरोगियों को फल और कम्बल का वितरण किया गया I इसी क्रम में सखी के हनुमान मंदिर के पास सखीपुरा बस्ती में गरीब बच्चों को फल व कपड़ों का वितरण कराया गया I
इस अवसर पर मेरे निजी सचिव श्री मिथलेश कुमार त्रिवेदी जी, निजी सहायक मनीष दीक्षित जी, महानगर उपाध्यक्ष भाजपा अंकुर दीक्षित जी, दिनेश वर्मा जी, दीपक व्यास जी, मुकुल द्विवेदी जी, विक्रम राजा जी, अनिल सेन जी आदि उपस्थित रहे I

बैद्यनाथ द्वारा अध्यनरत गरीब छात्रों के पठन-पाठन हेतु 5 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया।

  • Posted on: 7 June 2022
  • By: Yogesh

दतिया स्थित श्री पीतांबरा संस्कृत पीठम, दतियासंस्कृत विद्यालय है जहाँ छात्रों को संस्कृत भाषा तथा
वेदों की शिक्षा प्रदान की जाती है इस विद्यालय को मेरे निजी संस्थान बैद्यनाथ द्वारा अध्यनरत गरीब छात्रों के पठन-पाठन हेतु 5 लाख रुपये
का अनुदान प्रदान किया गया।

खाद्य सामग्री,वस्त्र तथा आर्थिक सहायता के रूप मे धनराशि भी सहयोग के रूप में भेंट दिए  l

  • Posted on: 1 March 2020
  • By: Yogesh

ग्राम मगरपुर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी श्रीमति हेमलता अहिरवार के घर 13 जनवरी को आग लग जाने से सब कुछ जल कर नष्ट हो गया था, पीड़ित परिवार ने मुझसे सहायता कि माँग की, मैंने परिवार को खाद्य सामग्री,वस्त्र तथा आर्थिक सहायता के रूप मे धनराशि भी सहयोग के रूप में भेंट दिए  l

मेडिकल कॉलेज के बाल विभाग में बच्चों के परिवार जनों को कम्बल वितरित किये l

  • Posted on: 8 November 2019
  • By: Yogesh

श्री रमेश प्रसाद बिरथरे जी के लघुभ्राता स्वर्गीय श्री सुरेश प्रसाद बिरथरे जी की पुण्यतिथि पर उनके परिवारजनों के साथ शामिल होकर मेडिकल कॉलेज के बाल विभाग में बच्चों के परिवार जनों को 400 कम्बल वितरित किये l जहाँ मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. साधना कौशिक जी , मेडिकल कॉलेज के CMS डॉ. हरिश्चंद जी, डॉ. ओमशंकर चौरसिया, डॉ. आर एस सेठ्ठी, डॉ. एन एस सेंगर, डॉ. आराधना कनकने,  डॉ. सपना गुप्ता, डॉ. अनुज सेठ्ठी के अलावा उनकी धर्मपत्नि श्रीमती जैनेश बिरथरे जी एवं पुत्र डॉ. अर्जुन बिरथरे उपस्थित रहे l

ट्रस्ट की तरफ से आदिवासियों को कपडे 286 बच्चों को 1430 अभ्यास पुस्तिकाएं भेंट की गई

  • Posted on: 3 November 2019
  • By: Yogesh

पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास झांसी एवं साईं फाउंडेशन फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आज राजा मर्दन सिंह की नगरी ग्राम बानपुर क्षेत्र के सहरिया बस्ती में आदिवासी समुदाय के गरीब बच्चों महिलाओं व पुरुषों लगभग 340 आदिवासियों को ट्रस्ट की तरफ से जिला प्रभारी पंडित कैलाश नाथ पाठक जी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कपड़े वितरित किए जिन्हें पाकर बच्चे व महिलाएं प्रसन्न हुए एवं विद्यालयों में भी जाकर बच्चों को न्यास द्वारा मुद्रित अभ्यास पुस्तिकाएं निशुल्क भेंट की गई ग्राम बानपुर के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ग्राम धवारी पूर्व माध्यम

पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास झांसी एवं साईं धाम फरीदाबाद, द्वारा गरीब बच्चों, पुरुष एवं महिलाओं को वस्त्र वितरित

  • Posted on: 25 October 2019
  • By: Yogesh

पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास झांसी एवं साईं धाम फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम बालाबेहट के आदिवासी समुदाय के गरीब  बच्चों, पुरुष एवं महिलाओं के लिए वस्त्र वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य में साईं धाम फरीदाबाद के चेयरमैन श्री मोतीलाल जी, बुंदेलखंड एकीकरण समिति ग्राम बालाबेहट के अध्यक्ष पंडित श्री रामगोपाल देवलिया जी एवं समस्त सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंl

 

 

 

निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालिकाओं को न्यास की प्रबन्ध न्यासी श्रीमती शालिनी भार्गव द्वारा 1,45,500/- रू0 के चैक प्रदान किये गये।

  • Posted on: 6 August 2019
  • By: Yogesh

पं0 विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास द्वारा झांसी जिले में संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालिकाओं को न्यास की प्रबन्ध न्यासी श्रीमती शालिनी भार्गव द्वारा 1,45,500/- (एक लाख पैंतालीस हजार पांच सौ) रू0 के चैक प्रदान किये गये।

सामाजिक और धार्मिक

  • Posted on: 22 July 2019
  • By: admin

ट्रस्ट उनके सामाजिक विकास के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के बारे रुपये 60lacs की वित्तीय मदद दी है. की विस्तारित वित्तीय सहायता आदि झांसी, ललितपुर , सागर , सतना , जबलपुर , चित्रकूट , भीलवाड़ा , शिकोहाबाद , जयपुर , टीकमगढ़ , Chatarpur , हरियाणा ब्राह्मण संस्थाओं के विकास के लिए रुपये 11.00lacs खत्म विभिन्न समाजों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित समूह विवाह में रुपये 4.00lacs की वित्तीय मदद की अवधि बढ़ाई . ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित समूह विवाह में रुपये 2.00lacs से अधिक की अवधि बढ़ाई गई वित्तीय सहायता .

Pages