News Teaser
राजकीय इंटर कॉलेज परिसर (झाँसी), स्थित सभागार में जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया
महामंडलेश्वर श्री संतोषदास सतुआ बाबा, महाराज जी की पूज्य माताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी I
श्री बिहारी लाल आर्य जी के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
नि:शुल्क अभ्यास पुस्तिका का वितरण कराया
गांधी इंटर कॉलेज, अम्बावाय में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु मेरे निर्देशानुसार पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास, झांसी के तत्वावधान में नि:शुल्क अभ्यास पुस्तिका का वितरण कराया गया I
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे I
राजस्थान के संगठन महामंत्री मा० श्री चन्द्रशेखर जी भाईसाहब का आगमन हुआ I
निज निवास “मंगलम” (झाँसी) पर @BJP4Rajasthan के संगठन महामंत्री मा० @chshekharbjp जी का आगमन हुआ I इस अवसर पर उनसे शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया I
The Annual techno Cultural Management Festival-2023 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ I
S.R. Group of Institution कॉलेज, अम्बाबाये (झाँसी) द्वारा आयोजित पनाश द्वादश The Annual techno Cultural Management Festival-2023 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ I
इस अवसर पर श्री दीपक मोहन जी, श्री सुरेन्द्र राय जी, श्री एस०एन० सेंगर जी, श्री नीरज खत्री जी, श्री रत्नेश बघेल जी एवं कॉलेज के अध्यापकगण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे I
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती
संविधान निर्माता 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर कचहरी चौराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
"भारत रत्न" से सम्मानित बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के अवसर पर
भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा की महानगर झाँसी की शाखा के तत्वावधान में भारतीय संविधान निर्माता एवं "भारत रत्न" से सम्मानित बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के अवसर पर भव्य समाज जागरूकता महारैली में सम्मिलित हुआ एवं हरी झंडी दिखाकर मुक्ताकाशी मंच (झाँसी) से रैली का शुभारंभ किया।
स्वामी विवेकानन्द जू. हा. स्कूल ग्राम रेवन (ग्रामीण) में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र एवं ‘हमारे प्रेरक’ पुस्तक वितरित
स्वामी विवेकानन्द जू. हा. स्कूल ग्राम रेवन (ग्रामीण) में अध्ययनरत होनहार विद्यार्थियों को “पं विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास” के तत्वावधान में मेरी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा के द्वारा प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र एवं ‘हमारे प्रेरक’ पुस्तक वितरित कर सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बहाुदर सिंह, न्यास की ओर से श्री राकेश भदौरिया, श्री जगदीश राजपूत सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।