ललितपुर में स्थित राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन पुष्तकालय एवं वाचनालय का निरीक्षण किया।
संसदीय क्षेत्र झाँसी-ललितपुर के जनपद ललितपुर में स्थित राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन पुष्तकालय एवं वाचनालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पुस्तकालय के विभिन्न कक्षों और प्रांगण का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु आश्वस्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया तथा दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान राज्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंथ, विधायक ललितपुर श्री रामरतन कुशवाहा, पार्टी पदाधिकारीगण सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।