News Teaser

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, ललितपुर के भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया I

  • Posted on: 25 February 2023
  • By: Yogesh

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, ललितपुर के भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया I निर्धारित समय सीमा के अन्दर निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को निर्देशित किया I
इस अवसर पर मा० सदर विधायक ललितपुर श्री रामरतन कुशवाहा जी, मा० जनप्रतिनिधिगण, एवं क्षेत्रीय व जिला के मा० पार्टी पदाधिकारीगण सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे I

माँ शबरी छात्रावास पहुंचकर वहां रह रहे छात्रों से भेंट कर उनको हमारे प्रेरक पुस्तक वितरित की

  • Posted on: 25 February 2023
  • By: Yogesh

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध, सेवा समर्पण संस्थान, तालबेहट (ललितपुर) के माँ शबरी छात्रावास पहुंचकर वहां रह रहे छात्रों से भेंट कर उनको हमारे प्रेरक पुस्तक वितरित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I

डॉ० बाबूलाल तिवारी जी के समर्थन में मऊरानीपुर के जयंती पैलेश में लगभग 20 विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक कर संवाद किया

  • Posted on: 25 February 2023
  • By: Yogesh

झाँसी-इलाहाबाद शिक्षक विधायक निर्वाचन के लिए भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी डॉ० बाबूलाल तिवारी जी के समर्थन में मऊरानीपुर के जयंती पैलेश में लगभग 20 विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक कर संवाद किया एवं उनसे बाबूलाल तिवारी जी को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आग्रह किया।

परम पूज्य बापू श्री चिन्मयानंद जी के मुखारबिंद से रसपान कर पुण्य लाभ अर्जित किया I

  • Posted on: 25 February 2023
  • By: Yogesh

आदरणीय चाची जी अनुराधा शर्मा जी द्वारा “रामेश्वरम” इलाहबाद बैंक के सामने, सिविल लाइन्स, झाँसी में आयोजित #श्रीराम_कथा का परम पूज्य बापू श्री चिन्मयानंद जी के मुखारबिंद से रसपान कर पुण्य लाभ अर्जित किया I
इस अवसर पर गरीबों एवं जरुरतमंदों को कम्बल एवं अन्न वितरण किया I

डॉ० बाबूलाल तिवारी जी के समर्थन में लक्ष्मी गार्डन, इलाइट चौराहा, झाँसी में आयोजित शिक्षक मतदाता सम्मेलन में सहभागिता की

  • Posted on: 25 February 2023
  • By: Yogesh

झाँसी-इलाहाबाद शिक्षक विधयाक चिनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी डॉ० बाबूलाल तिवारी जी के समर्थन में लक्ष्मी गार्डन, इलाइट चौराहा, झाँसी में आयोजित शिक्षक मतदाता सम्मेलन में सहभागिता की एवं उपस्थित समस्त माननीय शिक्षक बंधुओं से श्री बाबूलाल तिवारी जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए अपील की।

भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी डॉ० बाबूलाल तिवारी जी के समर्थन में झाँसी नगर क्षेत्र के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में 35 विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक कर संवाद किया

  • Posted on: 25 February 2023
  • By: Yogesh

झाँसी-इलाहाबाद शिक्षक विधायक निर्वाचन के लिए भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी डॉ० बाबूलाल तिवारी जी के समर्थन में झाँसी नगर क्षेत्र के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में 35 विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक कर संवाद किया एवं उनसे बाबूलाल तिवारी जी को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आग्रह किया।

डा० बाबूलाल तिवारी जी के नामांकन जुलुस एवं प्रक्रिया में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया

  • Posted on: 25 February 2023
  • By: Yogesh

झाँसी प्रयागराज (शिक्षक) एम०एल०सी० चुनाव हेतु भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डा० बाबूलाल तिवारी जी के बुंदेलखंड महाविद्यालय से प्रारम्भ हुए नामांकन जुलुस एवं प्रक्रिया में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया और उन्हें भव्य जीत की अग्रिम बधाई दी I
इस अवसर पर मा० मंत्रीगण, मा० जनप्रतिनिधिगण, मा० पार्टी पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण, प्रबुद्ध शिक्षक वर्ग सहित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे I

झाँसी के नगर क्षेत्र में स्थित रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण किया

  • Posted on: 22 February 2023
  • By: Yogesh

झाँसी के नगर क्षेत्र में स्थित रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण किया I जिसके निर्माण से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। कारखाने में वंदेभारतट्रेन के कोचों, एल०एच०बी० कोच के साथ अन्य ट्रेनों के कोचों की पेंटिंग का काम रोबोटिक आर्म मशीन के जरिए होगा।
इस अवसर पर DRM झाँसी मंडल झाँसी श्री आशुतोष कुमार जी, कारखाना प्रबन्धक श्री सी०पी० कनौजिया जी सहित रेलवे के सभी उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Pages