झाँसी के नगर क्षेत्र में स्थित रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण किया
झाँसी के नगर क्षेत्र में स्थित रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण किया I जिसके निर्माण से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। कारखाने में वंदेभारतट्रेन के कोचों, एल०एच०बी० कोच के साथ अन्य ट्रेनों के कोचों की पेंटिंग का काम रोबोटिक आर्म मशीन के जरिए होगा।
इस अवसर पर DRM झाँसी मंडल झाँसी श्री आशुतोष कुमार जी, कारखाना प्रबन्धक श्री सी०पी० कनौजिया जी सहित रेलवे के सभी उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।