News Teaser

झाँसी के नगर क्षेत्र में स्थित रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण किया

  • Posted on: 22 February 2023
  • By: Yogesh

झाँसी के नगर क्षेत्र में स्थित रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण किया I जिसके निर्माण से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। कारखाने में वंदेभारतट्रेन के कोचों, एल०एच०बी० कोच के साथ अन्य ट्रेनों के कोचों की पेंटिंग का काम रोबोटिक आर्म मशीन के जरिए होगा।
इस अवसर पर DRM झाँसी मंडल झाँसी श्री आशुतोष कुमार जी, कारखाना प्रबन्धक श्री सी०पी० कनौजिया जी सहित रेलवे के सभी उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

मा० कैबिनेट मंत्री PWD श्री जितिन प्रसाद जी से भेंट

  • Posted on: 22 February 2023
  • By: Yogesh

मा० कैबिनेट मंत्री PWD श्री @JitinPrasada जी से भेंट कर संसदीय क्षेत्र झाँसी-ललितपुर के मार्गों/पुलों के निर्माण कार्य हेतु नाबार्ड/बु०वि०नि० (राज्यांश) से करवाए जाये हेतु आग्रह कर अनुरोध पात्र सौंपा गया I
मा० मंत्री जी द्वारा ज्यादा से ज्यादा मार्गों/पुलों के निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया गया I मा० मंत्री जी का ह्रदय से आभार I

जनपद ललितपुर में ग्राम बांसी में बॉंसी क्रिकेट क्लब आयोजन

  • Posted on: 22 February 2023
  • By: Yogesh

आज संसदीय क्षेत्र के जनपद ललितपुर में ग्राम बांसी में बॉंसी क्रिकेट क्लब आयोजन समिति के तत्वावधान में याराना ब्रदर्स क्रिकेट क्लब बनाम डीकेइलेवन सिरसी के मध्य खेले गए क्रिकेट मैच टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ I इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजन समिति के आयोजकों, सदस्यों, खिलाडियों एवं क्रिकेटप्रेमियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं I
इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री उ०प्र० सरकार श्री मनोहर लाल पंथ जी, सदर विधायक ललितपुर श्री रामरतन कुशवाहा जी, मा० पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता बन्धुगण सहित टूर्नामेंट आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित रहे I

महरौनी विधानसभा के ग्राम पटसेमरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर कथा का रसपान किया

  • Posted on: 22 February 2023
  • By: Yogesh

आज संसदीय क्षेत्र झाँसी-ललितपुर की महरौनी विधानसभा के ग्राम पटसेमरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर कथा का रसपान किया I
इस अवसर पर मा० जिला पंचायत अध्यक्ष, मा० पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता बन्धु एवं ग्रामवासी आदि  उपस्थित रहे I

ललितपुर भाजपा कार्यालय में शिक्षक MLC चुनाव 2023 की आगामी योजना के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में सहभागिता की I

  • Posted on: 22 February 2023
  • By: Yogesh

आज संसदीय क्षेत्र झाँसी-ललितपुर में जनपद ललितपुर के जिला भाजपा कार्यालय में शिक्षक एम0एल0सी0 चुनाव 2023 की आगामी योजना के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की I बैठक में आगामी शिक्षक एम0एल0सी0 चुनाव 2023 की रूपरेखा तैयार की गयी I

बांसी स्थित श्री टोरिया हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

  • Posted on: 22 February 2023
  • By: Yogesh

आज संसदीय क्षेत्र ललितपुर भ्रमण के दौरान बांसी स्थित श्री टोरिया हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

निज निवास ‘मंगलम’ पर जनसुनवाई के दौरान संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आये लोगों से भेंट

  • Posted on: 21 February 2023
  • By: Yogesh

आज संसदीय क्षेत्र झाँसी में निज निवास ‘मंगलम’ पर जनसुनवाई के दौरान संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आये लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।
#Jansunvayi

 

 

डा० अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप” के उद्घाटन समारोह में

  • Posted on: 6 January 2023
  • By: Yogesh

आज संसदीय क्षेत्र झाँसी में जिला बैडमिंटन संघ झाँसी के तत्वावधान में डीपीएस स्कूल द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैडमिंटन हॉल में आयोजित “योनेक्स सनराईज डा० अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप” के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ I
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उनको शुभकामनायें दीं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I

झाँसी स्थित पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार में “चांदनी चौक तों सरहंद तक” लाईट एण्ड साउंड शो कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ I

  • Posted on: 2 January 2023
  • By: Yogesh

आज संसदीय क्षेत्र झाँसी स्थित पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार में समस्त सिक्ख साध संगत झाँसी (उ०प्र०) के तत्वावधान में पंजाबी रंगमंच पटियाला द्वारा आयोजित श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के चारों साहबजादों की लासानी शहादत को समर्पित “चांदनी चौक तों सरहंद तक” लाईट एण्ड साउंड शो कार्यक्रम में  धर्पमत्नी के साथ सम्मिलित हुआ I
इस अवसर पर मा० सदर विधायक रवि शर्मा जी एवं सिक्ख समाज के बंधुगण उपस्थित रहे I

Pages